Friday, April 1, 2016

rrb ntpc cutoff , strategy and analysis for upcoming rrb exam


RRB NTPC 2016: परीक्षा विश्लेषण एवं संभावित कटऑफ
By OnlineTyari Team -  March 29, 2016 9 19281
   

RRB NTPC परीक्षा विश्लेषण: 3 साल के अंतराल के बाद रेलवे भर्ती बोर्ड ने गैर-तकनीकी पदों के लिए RRB NTPC भर्ती परीक्षा का आयोजन किया है। भारतीय रेलवे के अंतर्गत ग़ैर-तक़नीकी क्षेत्र में वर्ग C से संबंधित विभिन्न श्रेणी के पदों की भर्ती के लिए RRB NTPC परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है और अपने-अपने RRB जोन के आधार पर वे 28 मार्च से 30 अप्रैल 2016 के बीच आयोजित होने वाली RRB NTPC परीक्षा के माध्यम से चयनित किए जाएंगे। यहां हम पहले दिन यानी 28 मार्च 2016 को आयजित की गई RRB NTPC परीक्षा के आधार पर परीक्षा विश्लेषण प्रस्तुत कर रहे हैं।

हम उन सभी RRB NTPC उम्मीदवारों से आग्रह करते हैं जिन्होंने अभी लिखित परीक्षा नहीं दी है, वे इस परीक्षा विश्लेषण को ध्यान से पढ़ें।



RRB NTPC 2016: परीक्षा विश्लेषण

RRB NTPC ग़ैर-तक़नीकी परीक्षा के परीक्षा पैटर्न के अनुसार, RRB NTPC लिखित परीक्षा में पूछे गए प्रश्न ऑब्जेक्टिव पैटर्न के थे। प्रश्नों की कुल संख्या 100 थी। प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित था।

सभी प्रश्न 4 सेक्शनों से पूछे गए थे। इनमें रीज़निंग (Reasoning), मात्रात्मक योग्यता (Quantitative Aptitude), सामान्य विज्ञान (General Science) और जनरल अवेयरनेस (General Awareness) जैसे विषय शामिल थे। हालांकि, प्रश्न पत्र को सेक्शनों में विभाजित नहीं किया गया था।

RRB NTPC परीक्षा विश्लेषण पर कुल मिलाकर हम यही कहना चाहेंगे कि लिखित परीक्षा का स्तर आसान था। प्रश्नों में से अधिकतर प्रश्न या तो प्रत्यक्ष या साधारण पद्धति पर आधारित थे। आइए हम अब प्रत्येक सेक्शन को विस्तार से समझते हैं।



RRB NTPC परीक्षा विश्लेषण: विषय-वार

प्रश्न पत्र सेक्शनों में विभाजित नहीं था, लेकिन विषय ज़रूर विभाजित थे। हमने प्रश्नों की संख्या के आधार पर इन 4 प्रमुख विषयों को इस प्रकार बांटा है:

रीज़निंग ऐप्टिट्यूड और सामान्य ज्ञान (Reasoning Aptitude & General Intelligence)

RRB NTPC लिखित परीक्षा में लगभग 20 प्रश्न रीज़निंग ऐप्टिट्यूड और सामान्य ज्ञान (Reasoning Aptitude & General Intelligence) सेक्शन से थे। प्रश्न निम्नलिखित टॉपिक्स से पूछे गए:

सिटिंग अरेंजमेंट्स (Sitting Arrangements)
रैंक्स, इनइक्वेलिटि (Ranks, Inequality)
ब्लड रिलेशन और डायरेक्शन (Blood Relation & Direction)
सिलोजिज़म (Syllogism)
स्टेटमेंट कॉन्क्लूजन एवं ऑर्ग्यूमेंट्स (Statement Conclusion and Argument)
मात्रात्मक योग्यता (Quantitative Aptitude)

RRB NTPC परीक्षा में मात्रात्मक योग्यता (Quantitative Aptitude) पर आधारित लगभग 24 प्रश्न पूछे गए थे। प्रश्न निम्नलिखित टॉपिक्स से पूछे गए:

डेटा इंटरप्रेटेशन्स – बार ग्राफ, पाई चार्ट, टेबल्स (Data Interpretation- Bar Graph, Pie Chart & Tables)
समय एवं काम (Time & Work)
समय एवं दूरी (Time & Distance)
सामान्य ब्याज एवं चक्रवृद्धि ब्याज (S.I. & C.I.)
ट्रिग्नोमैट्री रेशियो (Trigonometry Ratios)
सामान्य विज्ञान (General Science)

प्रश्न पत्र में सामान्य विज्ञान (General Science) पर आधारित लगभग 27 प्रश्न थे। सभी प्रश्न जीव विज्ञान (Biology), रसायन विज्ञान (Chemistry), भौतिकी (Physics) और कम्प्यूटर ज्ञान (Computer Knowledge) पर आधारित थे।

सामान्य ज्ञान (General Knowledge)

सामान्य ज्ञान (General Knowledge) विषय से लगभग 29 प्रश्न थे। इस सेक्शन में खेल, जानी-मानी हस्तियों, किताबें और लेखक आदि से जुड़े प्रश्न शामिल थे। कुछ प्रश्न नवंबर और दिसंबर 2015 से संबंधित समसामयिक गतिविधियों से थे। इसके अलावा इतिहास, राजनीति और अर्थशास्त्र से जुड़े प्रश्न भी शामिल थे।



RRB NTPC 2016: संभावित कटऑफ

RRB NTPC ग़ैर-तक़नीकी परीक्षा का स्तर, उम्मीदवारों की संख्या और विभिन्न पदों के लिए रिक्तियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए हम संभावित कटऑफ प्रस्तुत कर रहे हैं।

हम उम्मीद करते हैं कि एक सक्षम उम्मीदवार 80-85 प्रश्नों को सफलतापूर्वक हल किए होंगे। अगर ऐसा है तो आपका यह प्रयास आपको अगले दौर में पहुंचा सकता है। संभावित कटऑफ इस प्रकार हो सकता है:

RRB NTPC उम्मीदवार

संभावित कटऑफ

सामान्य (General)
80-83

अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)
78-80

अनुसूचित जाति (SC)
73-78

अनुसूचित जनजाति (ST)
71-73

नोट: यह पहली बार नहीं हुआ है कि OnlineTyari द्वारा दिए गए मॉक टेस्ट सीरीज से मिलते-जुलते प्रश्न वास्तविक परीक्षा में आए हों। इतना ही नहीं, वास्तविक परीक्षा का सिलेबस और पैटर्न भी हमारे बताए अनुसार ही था।

RRB NTPC 2016